अयोध्याः जहां कोर्ट के फैसले के बाद युद्ध स्तर पर राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और लगभग आधा काम पूरा होने वाला है. वहीं, धनीपुर गांव में प्रस्तावित मस्जिद, अस्पताल और पुस्तकालय की योजना को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मंजूरी नहीं दी है.
इंडो-इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमारे हाथ में अभी भी नक्शा है, तो हम मस्जिद के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य कैसे बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर शहर में भवन निर्माण से पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है और कुछ कागजी कार्रवाई की जाती है. इसके बाद नक्शा स्वीकृत होता है. हम भी इसी दौर से गुजरे हैं. उम्मीद है जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.