दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम रहीम की पैरोल खत्म: कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचा, 30 दिन यूपी के बरनावा आश्रम में रहा - रोहतक की सुनारिया जेल

राम रहीम की 30 दिन की पैरोल खत्म हो गई है. रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम को उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम से रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया.

ram rahim
ram rahim

By

Published : Aug 20, 2023, 7:16 PM IST

रोहतक: डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम की पैरोल खत्म हो गई है. 30 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम से रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया. रविवार की शाम 5 बजे के करीब राम रहीम की जेल में वापसी हुई. पैरोल की अवधि कै दौरान राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहा. बता दें कि 20 जुलाई को राम रहीम को पैरोल मिली थी.

ये भी पढ़ें- राम रहीम की पैरोल पर बोले विधायक शमशेर गोगी, RSS के लोग बिना फायदे के कुछ नहीं करते, इतनी हमदर्दी है तो छोड़ क्यों नहीं देते

राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है. राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. हेलीकॉप्टर के जरिए राम रहीम को सुनारिया जेल लाया गया. 28 अगस्त को जेल परिसर में ही सीबीआई की विशेष कोर्ट लगी.

सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. जनवरी 2019 में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई थी. रोहतक की सुनारिया जेल परिसर में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है. राम रहीम को इसी साल 21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details