हमारे देश में रामनवमी का त्यौहार 30 मार्च को मनाया जाएगा. इसके लिए भगवान श्रीराम के भक्तगणों ने अपने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. भगवान श्रीराम के मंदिर समेत अन्य धार्मिक मंदिरों पर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान कई जगहों पर शोभायात्राएं और भगवान श्री राम की पालकी निकालने का भी आयोजन किया जाता है. कुछ भक्त अपने घर में ही भगवान के जन्मोत्सव को अपनी श्रद्धा व सामर्थ्य के हिसाब से मनाते हैं.
बताया जाता है कि भगवान श्रीराम पूरे देश में अलग अलग तरीके से पूजे जाते हैं और उनको उसी हिसाब से प्रसाद भी चढ़ाया जाता है. फिर भी रामभक्त प्रसाद के रूप में इन चीजों को सर्वोत्तम मानते हैं....
- रामनवमी के दिन भगवान राम को दूध में बनी चावल की खीर का खास तौर पर भोग लगाया जाता है और इसे प्रसाद के स्वरूप बांटा जाता है.
- कई जगहों पर हलुआ व पूरी का भोग लगाते हैं और उसे ही प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं.
- इस दिन हर क्षेत्र के हिसाब से मिलने वाले मौसमी फल का भोग लगाया जाता है.
- राम नवमी के दिन खोए और अन्न से बने अलग अलग तरह के मिष्ठान का भोग लगाया जाता है और उसे प्रसाद की तरह बांटा जाता है.
- पंच वस्तुओं से बने हुए पंचामृत का भोग लगाया जाता है.
- भगवान श्रीराम के कमल का फूल काफी पसंद है. इसलिए उनको कमल के फूल की माला चढ़ायी जाती है.
- भगावन श्रीराम को लगने वाले भोग में तुलसीदल का अर्पण सर्वोत्तम माना जाता है.
- राम नवमी के दिन कुछ स्थानों पर पंचामृत के साथ-साथ पिसे हुए धनिया में गुड़ और शक्कर मिलाकर पंजीरी का भी प्रसाद बांटते हैं. इसे भगवान राम के जन्मोत्सव का खास प्रसाद माना जाता है.