नई दिल्ली:राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद रामनाथ कोविंद सोमवार को जनपथ रोड स्थित अपने नए आवास पहुंचे जहां केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया. द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद कोविंद राष्ट्रपति भवन छोड़कर अपने नए आवास 12 जनपथ पहुंचे. परंपरा के तौर पर इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू भी उनके साथ थीं.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया पता होगा जनपथ रोड इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान करीब तीन दशक तक 12 जनपथ स्थित इस बंगले में रहे थे. पासवान का 2020 में निधन हो गया था और उनके बेटे चिराग पासवान ने नोटिस मिलने के बाद अप्रैल में बंगला खाली कर दिया था. बंगले को, राष्ट्रपति के तौर पर कोविंद का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके आवास के रूप में तैयार किया गया है.
जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, 'आज पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी से मुलाकात कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति के रूप में, उन्होंने विनम्रता, अनुग्रह और ईमानदारी के साथ राष्ट्र की सेवा की. वंचित वर्गों तक उनकी पहुंच और उनके सम्मानजनक व्यवहार को हमेशा याद किया जाएगा.'
वहीं कानून मंत्री किरेन रीजीजु ने ट्वीट किया, 'परंपरा के तौर पर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के साथ पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ कोविंद जी का नई दिल्ली में 12-जनपथ पर उनके नए आवास में स्वागत किया.' केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और वी के सिंह भी कोविंद का स्वागत करने वालों में शामिल थे.
यह भी पढ़ें-देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक कोविंद का सफर लोकतंत्र की प्रेरक उपलब्धि : ओम बिरला