अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्रस्ट की गतिविधियों, सुरक्षा कर्मियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए राम जन्मभूमि परिसर से करीब दो-तीन किलोमीटर दूर तकरीबन 1.15 लाख वर्ग फुट जमीन खरीदी है.
न्यासी अनिल मिश्रा ने बताया कि बस्ती जिले के निवासी हरीश कुमार पाठक से पिछले हफ्ते राम कोट और थेरी बाजार इलाकों में स्थित दो प्लॉट खरीदे गए. उन्होंने बताया कि 690 रुपये प्रति वर्ग फुट के दाम से जमीन खरीदी गई. मिश्रा ने कहा, 'हमने दोनों प्लॉट के मालिक को आठ करोड़ रुपये दे दिए हैं.'
मंदिर भूमि के विस्तार के लिए राम जन्मभूमि परिसरों से जुड़ी संपत्तियों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है और उनके मालिकों का पता लगाने के लिए एक सूची बनाई जा रही है. इन संपत्तियों में कुछ मुसलमानों के घर और मस्जिद भी हैं.
अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इन संपत्तियों के मालिकों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'इससे यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि जो लोग यहां रह रहे हैं, वे किरायेदार हैं या मकान के मालिक हैं.'