पुणे:अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 17 जनवरी से शुरू होगा. साथ ही 22 जनवरी को इस मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. साढ़े नौ लाख श्रद्धालुओं की भागीदारी से अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति का कपड़ा पुणे में बुना गया है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह का हर किसी को इंतजार है. बता दें कि कई लोग इस समारोह को देखने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि मंदिर उद्घाटन होने से पहले उनके वस्त्र को विशेष तौर पर पुणे में तैयार किया गया है. राम के वस्त्र पुणे में अनघा घैसास के हथकरघा संस्थान द्वारा बनाया गया है.
पुणे में बुना गया अयोध्या के श्री राम के लिए कपड़ा, साढ़े नौ लाख श्रद्धालुओं की भागीदारी - राम मंदिर
Cloth for Shri Ram of Ayodhya woven in Pune- अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 17 जनवरी से शुरू होगा. साथ ही 22 जनवरी को इस मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. साढ़े नौ लाख श्रद्धालुओं की भागीदारी से अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति का कपड़ा पुणे में बुना गया है. पढ़ें पूरी खबर...
अयोध्या
Published : Dec 23, 2023, 1:35 PM IST
साथ ही, जो श्रद्धालु राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं, उनके लिए एक विशेष गतिविधि 'दो धागे श्री राम के लिए' लागू की गई है. यह गतिविधि 10 दिसंबर से 22 दिसंबर तक लागू की गई थी. इस पहल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था. इस कार्य में लगभग साढ़े नौ लाख भक्तों ने भाग लिया और श्री राम के वस्त्र बुनने का काम किया.