दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ayodhya में राम भक्तों को नहीं होगी समस्या, 5 रेलवे ओवरब्रिज और 70 एकड़ में पार्किंग की जमीन चिन्हित

अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. शहर में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या को लेकर 70 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा 5 नये रेलवे ओवरब्रिज (New Railway Overbridge) का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है.

G
G

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 2:06 PM IST

डीएम नीतीश कुमार ने बताया.

अयोध्या: धर्मनगरी में राम मंदिर निर्माण के चलते देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. आने वाले दिनों में रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने वाली है. इसको लेकर अब अयोध्या जिला प्रशासन ने पार्किंग स्थलों को जगह-जगह निर्माण करने के लिए चिन्हित कर रही है. जिला प्रशासन शहर और अयोध्या धाम में कुल 70 एकड़ जमीन पर नया पार्किंग स्थल बनाने जा रहा है.

राम मंदिर निर्माण के चलते मार्च तक बनेंगे 5 नये रेलवे ओवरब्रिज.

नई जगहों पर बन रहा पार्किंग स्थल
अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर पार्किंग चल रही है. जो साकेत पेट्रोल पंप से लेकर नया घाट तक का स्थल है. वहां परंपरागत रूप से पार्किंग स्थल के रूप में हमेशा प्रयोग में होते रहे हैं. लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर अब नई जगह पर भी पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव कर दिया गया है.


70 एकड़ जमीन में बनेगी पार्किंग
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि शहर के उदया स्कूल के पास 14 कोसी और पंच कोसी परिक्रमा के बगल गुप्तार घाट एरिया और राजघाट एरिया है. इन जगहों पर नये पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं. डीएम ने बताया कि 35 एकड़ जमीन उदया स्कूल के पास, 25 एकड़ जमीन प्रहलाद घाट के पास और 10 एकड़ जमीन गुप्तार घाट के पास चिन्हित कर लिया गया है. कुल मिलाकर अब अयोध्या में 70 एकड़ जमीन पर नया पार्किंग स्थल बनने का प्रस्ताव है.

अयोध्या में बन रहे 5 रेलवे ओवरब्रिज
डीएम ने बताया कि शहर में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या है. शहर में नये पार्किंग स्थल के बन जाने से उसका समाधान हो जाएगा. इसके अलावा डीएम ने बताया कि शहर में 5 ऐसे रेलवे ओवरब्रिज भी बन रहे हैं. जिससे अयोध्या में यातायात की व्यवस्था और अच्छी हो जाएगी. दिसंबर और जनवरी में 4 ओवरब्रिज और मार्च में 5वां रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- Ayodhya Airport : एक साथ आठ एयरक्राफ्ट और 500 यात्रियों की क्षमता का टर्मिनल बनकर तैयार, दिसंबर से शुरू हो जाएगी घरेलू उड़ान

यह भी पढ़ें- रामनगरी को मिली एक और सौगात, बिना जाम में फंसे श्रद्धालु पहुंचेंगे सरयू आरती घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details