वाराणसी: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले स्थापना समारोह से पहले 17 जनवरी से ही पूजन पाठ की शुरुआत हो जाएगी. 17 जनवरी को मुख्य आयोजन की शुरुआत के बाद अगले दिन अग्निकुंड में अग्नि प्रज्जवलित करने के साथ ही हवन कुंड भी अनुष्ठान के लिए तैयार हो जाएंगे हालांकि अग्निकुंड तैयार करने के लिए वाराणसी से विद्वानों की 11 सदस्य टीम पहले ही रवाना हो चुकी है. इन सबके बीच अन्य विद्वानों की टीम 15 तारीख से पहले वाराणसी से अयोध्या के लिए रवाना होगी लेकिन यह टीम अपने साथ यज्ञ हवन के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हवन कुंड में लगाए जाने वाले शंख, चक्र, गदा, पद्म के अलावा हवन कुंड में इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के और भी सामान लेकर जाएगी जो काशी की ही खोवा गली और रामपुर इलाके में तैयार हो रहे हैं.
चार पीढ़ियों से तैयार हो रही सामग्रीः वाराणसी के सूरज विश्वकर्मा लगभग चार पीढ़ियों से हवन कुंड की लकड़ी की सामग्री बनाने का काम कर रहे हैं. हवन कुंड से जुड़े अलग-अलग तरह की सामग्री यह तैयार करके हमेशा से ही काशी और अन्य जगहों के विद्वानों को देते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रोडक्ट कुछ ही गिने-चुने लोग वर्तमान में तैयार करते हैं. जिसमें सूरज विश्वकर्मा भी शामिल हैं. सूरज विश्वकर्मा बताते हैं कि हवन कुंड के लिए तैयार होने वाले लकड़ी के सारे सामान विशेष तरह से शुद्धता के साथ तैयार किए जाते हैं.
पांच जनवरी तक आर्डर पूरे करने हैंः लगभग डेढ़ महीने पहले उनको यह सारे आर्डर दिए गए थे. उस वक्त मुहूर्त भी नहीं निकला था. मुहूर्त फाइनल होने के बाद उनका हर हाल में यह सारे प्रोडक्ट 5 जनवरी तक देने के लिए कहा गया है. इसमें से कुछ चीज उन्होंने तैयार करके भेज दी है, जबकि कुछ चीज अभी वह तैयार कर रहे हैं जो तीन या चार तारीख तक तैयार करने के बाद भेज दी जाएगी.