अयोध्याःअयोध्या में 22 जनवरी को रामलला (Ram Mandir Ayodhya) की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. देश और दुनिया में रामलला के इस पावन आयोजन को लेकर भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी से अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. यह भीड़ काशी और मथुरा की भीड़ जैसी ही है. भक्त परिवार के साथ रामलला के दर्शन कर नए साल का जश्न मना रहे हैं. एक जनवरी को रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़ की फोटो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर शेयर की हैं.
राम जी के दर्शन कर मना रहे नए साल का जश्न
इस बार बड़ी संख्या में भक्तों ने तड़क-भड़क वाले जश्न के बजाय रामलला के चरणों के दर्शन करने का फैसला किया. शायद यही वजह थी कि 31 दिसंबर से ही अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगाी थी. एक जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई. यह कतार छोटी-मोटी नहीं थी बल्कि मथुरा और काशी जैसी थी. जयश्रीराम के उद्घोष के बीच भक्तों ने रामलला के दर्शन कर परिवार के लिए मंगलकामना की. ट्रस्ट का दावा है कि एक जनवरी को हजारों की संख्या में भक्तों ने रामलला के दर्शन किए.
नए साल पर हुआ सुंदर शृंगार
नए साल के मौके पर रामलला का सुंदर शृंगार किया गया था. स्वर्ण जड़ित मुकुट के साथ रामलला के सुंदर वस्त्रों की आभा देखते ही बन रही थी. इसके साथ ही उन्हें सुंदर आभूषणों से सजाया गया था. भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.