अयोध्या : 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. पहले ही दिन एयर इंडिया और इंडिगो की दो फ्लाइट अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई है, जबकि 6 जनवरी से नियमित रूप से अयोध्या से दिल्ली अहमदाबाद और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट है और देश के अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट में उपलब्ध होगी. 30 दिसंबर को आयोजित जनसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात को प्रमुखता से कहा था कि देश के प्रधानमंत्री की प्रबल इच्छा थी कि अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या की गरिमा और यहां की संस्कृति के अनुरूप होना चाहिए और इस एयरपोर्ट पर वह सब दिखाई देता है जिससे पता चले कि यहां पर आने वाले पर्यटक भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में पहुंचे हैं. इस एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं के नाम पर फाइव स्टार होटल जैसी व्यवस्थाएं दी गई हैं.
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दिखाई देती है मंदिर के आकार की भव्य विशालकाय बिल्डिंग
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की संरचना पूरी तरह से अयोध्या के भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर से मिलती-जुलती है. जब भी कोई एयरक्राफ्ट हवा से उड़ता हुआ अयोध्या में लैंड करेगा तो दूर से ही यात्रियों को एक मंदिरनुमा बिल्डिंग दिखाई देगी, लेकिन यह अयोध्या का कोई मंदिर नहीं बल्कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. कुछ ऐसा ही हाल सड़क मार्ग के जरिए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार का भी है. जहां पर आने के साथ ही यात्री और पर्यटकों को एहसास होगा कि वह किसी मंदिर के अंदर नहीं बल्कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. अगर यात्री सुविधाओं की बात करें तो एयरपोर्ट के अंदर वीआईपी वेटिंग लाउंज भी बनाया गया है जो बेहद खूबसूरत है. इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र को आधुनिक रूप से बनाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए दो लगेज बेल्ट बनाए गए हैं. एयरपोर्ट पर वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रहती हैं.