दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में जल्द बनकर तैयार होने वाला है राम कथा संग्रहालय, जानिये क्या होगा खास - डिजिटल इंटरवेंशन योजना

राम नगरी अयोध्या में राम कथा संग्रहालय के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि अगले माह संग्रहालय का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद देश-दुनिया से आने वाले दर्शनार्थी इस अनूठे संग्रहालय में भगवान श्रीराम की सभी लीलाओं के दर्शन कर सकेंगे.

Etv Bharat
राम कथा संग्रहालय

By

Published : Aug 27, 2022, 5:13 PM IST

लखनऊ : राम नगरी अयोध्या में राम कथा संग्रहालय के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि अगले माह संग्रहालय का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद देश-दुनिया से आने वाले दर्शनार्थी इस अनूठे संग्रहालय में भगवान श्रीराम की सभी लीलाओं के दर्शन कर सकेंगे. राज्य सरकार अयोध्या में कराए जा रहे विकास कार्यों में युद्धस्तर पर जुटी हुई है. सरकार चाहती है कि अयोध्या नगरी अपने खोए वैभव को पुन: हासिल करे. प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि रामकथा संग्रहालय के चार हाल को राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनवाया जा रहा है. अगले माह यह बनकर तैयार हो जाएगा.


प्रमुख सचिव पर्यटन ने बताया कि संग्रहालय में भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित फिल्म को दर्शाया जाएगा. हर हॉल में 15-15 मिनट की फिल्म को दिखाया जाएगा. यह फिल्म अयोध्या के यतींद्र मोहन मिश्रा ने लिखी है. संग्रहालय में डिजिटल माध्यम से आम जनमानस को अयोध्या और श्री रामचरित मानस के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. अगले माह रामकथा संग्रहालय में डिजिटल इंटरवेंशन की योजना का लोकार्पण किया जा सकता है. पर्यटन विभाग की ओर से डिजिटल इंटरवेंशन योजना को तैयार करने में लगभग 1384.17 लाख रुपये खर्च किए हैं. रामकथा संग्रहालय में 40 मिनट तक शो चलाया जाएगा. 100 से ज्यादा लोग इस शो को एक साथ देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में राजनाथ सिंह आज देंगे 158 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

गौरतलब है कि अयोध्या में हजारों करोड़ की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. यहां के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिल चुका है. इसके साथ ही गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. अयोध्या को चारों ओर से जोड़ने वाली 70 किलो मीटर की रिंग रोड के लिए छह हजार करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. यही नहीं कई रेल ओवर ब्रिजों, सरयू पर दो पुलों सहित कई अन्य परियोजनाओं पर भी काम होना है. इसे लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और संदीप सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details