भिवानी:हरियाणा के जिला भिवानी में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने सीएम के बयान पर तो चुप्पी साध ली, लेकिन खुद गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया. रामबिलास शर्मा ने इशारों ही इशारों में गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि स्यानी मां अपने सुंदर बच्चे को काला टीका लगाती है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ इटालियन भी पाल रखे हैं. जो विवाद करते रहते हैं. यानी वो नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर काले टीके का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें:G20 Summit 2nd day live: पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 और लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो चुकी हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मिशन-2024 को लेकर सत्ताधारी पार्टी ने जी जान से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतरे हैं तो अब हर गांव हर शहर में हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए संसदीय स्तर पर अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर शुरू किए गए हैं. भिवानी में आयोजित शिविर 2 दिन तक चलेगा. जिसका शुभारंभ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने किया.