नई दिल्ली : हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार में बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस साल भद्राकाल नहीं होने के कारण बहनें सूर्योदय से लेकर सायंकाल 5:30 बजे तक किसी भी समय अपने भाई को राखी बांध सकेंगी.
रक्षाबंधन पर चार विशिष्ट योग पड़ रहे हैं. सर्वार्थसिद्धि, कल्याणक, महामंगल और प्रीति योग के साथ इस बार का रक्षाबंधन परिपूर्ण है. यह योग पूरे 50 साल बाद बन रहा है. इससे पहले 1981 में ये चारों योग एक साथ बने थे. इन चारों योगों से रक्षाबंधन का महत्व और बढ़ गया है. इस मध्य भाई और बहन के लिए रक्षा बंधन की रस्म विशेष कल्याणकारी होगी.
ये भी पढ़ें: भाइयाें की कलाई पर सजेगी गंगा, यमुना और महानदी की मिट्टी से बनी राखी
हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 अगस्त को शुभ संयोग बन रहा है. पंचांग के अनुसार, इस बार पूर्णिमा की तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग रहेगा. जो इस बार रक्षाबंधन को विशेष बना रहा है. बात शुभ मुहूर्त की करें तो सुबह 06:15 बजे से सुबह 10:34 बजे तक शोभन योग रहेगा. दोपहर 01:42 बजे से शाम 04:18 बजे तक राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा. जबकि धनिष्ठा नक्षत्र शाम को करीब 07:39 बजे तक रहेगा.