दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा पर जांबाजों की कलाइयों पर युवतियों ने बांधी राखी, बहन की नहीं होने दी कमी - Indian Army soldiers

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के जवानों को युवतियों ने राखी बांधी, जिसे देख सैनिकों की खुशी का ठिकाना न रहा. जवानों को इस खास मौके पर उनकी बहनों की कमी महसूस न हो, इसलिए उन्हें राखी बांधी गई.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर

By

Published : Aug 11, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:29 PM IST

पुंछ :देशभर में आज रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, भारत-पाकिस्तान सरहद पर रक्षाबंधन मनाया गया. सीमा पर विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए ढाल बनकर तैनात जवानों को युवतियों ने राखी बांधी. जवानों को इस खास मौके पर उनकी बहनों की कमी महसूस न हो, इसलिए उन्हें राखी बांधी गई. पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बनी भारतीय सेना की अंतिम चौकी पर भी रक्षाबंधन मनाया गया.

यहां स्थानीय महिलाएं और युवतियां गुरुवार को राखी बांधने के लिए पहुंच गईं. वहां सेना के जवानों को रांखी बांधा गया, जिसे देख सैनिकों की भी खुशी का ठिकाना न था. बहनों ने राखी बांधने के बाद जवानों को मिठाई खिलाई. साथ ही आरती उतारते हुए सैनिकों की लंबी उम्र की भगवान से प्रार्थना की.

सीमा पर जांबांजों की कलाइयों पर युवतियों ने बांधी राखी

नियंत्रण रेखा पर जवानों को राखी बांधने पहुंचीं महिलाओं एवं युवतियों ने कहा, "हमारे फौजी भाइयों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी न रहे और उन्हें एहसास न हो कि वे अपने परिवार से दूर है. इसलिए भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षासूत्र को उनकी कलाई पर हमने बांधा है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details