दिल्ली

delhi

रकीबुल हुसैन ने वापस लिया बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ दायर मानहानि केस

By

Published : Apr 13, 2021, 1:57 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रकीबुल हुसैन ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ दायर मानहानि के केस को वापस ले लिया है.

रकीबुल हुसैन
रकीबुल हुसैन

गुवाहाटी : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रकीबुल हुसैन ने वर्ष 2018 में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ दायर एक मामले को वापस ले लिया है.

कांग्रेस नेता सोमवार को नगांव जिला न्यायिक अदालत में पेश हुए और अजमल के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया.

हुसैन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एआईडीयूएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल द्वारा दिए गए कुछ बयानों के आधार पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे उन्होंने वापस ले लिया है.

रकीबुल हुसैन ने वापस लिया बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ दायर मानहानि केस

केस वापस लेने के अपने फैसले के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा कि चूंकि एआईडीयूएफ अब कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए यह उनके साथ कई मुद्दों को हल किया गया है.

पढ़ेंं-भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया

बता दें कि असम विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा से पहले हॉर्स ट्रेडिंग के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुसैन ने कहा कि बीजेपी अब घबरा गई है और कांग्रेस गठबंधन 2 मई को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details