पटना: देश भर में कल रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मानया जाएगा. जिसको लेकर देश भर के बाजारों में रौनक आ गई है, सभी जगहों पर दुकानों पर खूब सजाया गया है और इन्हीं सब के बीच बिहार की राजधानी पटना में रक्षाबंधन त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है.
राजधानी पटना (Patna) समेत पूरे शहर में बहनें अपने भाई की कलाई परराखी बांधने की तैयारी कर रही हैं. रंग-बिरंगी राखी और मिठाइयों से बाजार सजा हुआ है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती हैं. भाई की कलाई पर बंधी पवित्र राखी की डोर भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करती हैं.
ज्वेलरी बाजार में खूबसूरत और महंगी राखियां
पटना के ज्वेलरी बाजार में एक बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी राखियां बिक रही हैं. पटना के ज्वेलरी शॉप में इस बार चांदी सोना और हीरे का भी बनी राखी खूब बिक रही है. ज्वेलरी बाजार में बिक रही राखियों की कीमत 15 सौ से 3 लाख रुपए तक है. इस विशेष राखी को डायमंड और गोल्ड से बनाया गया है. इस राखी में मोतियों की जगह हीरा, धागे की जगह सोना लगा है.
पटना के बोरिंग रोड के हीरा पन्ना ज्वेलर्स में चांदी की राखी ₹1000 से ₹2500 तक की मिल रही है. वहीं सोने की राखी ₹50,000 तक की है. सोना और हीरा से बनी राखी की कीमत ढाई से 3 लाख रुपये है. हीरा पन्ना ज्वेलरी मालिक शरद केसरी का कहना है कि इस बार तीन तरह की राखियां हमारे यहां बनाई गई हैं.ऑर्डर पर हमने तीन लाख तक की राखी बनाई है. कस्टमर इसे काफी पसंद कर रहे हैं.ज्वेलरी के मालिक का कहना है कि तीन लाख रुपये की इस राखी में यही खासियत है इसमें सोना और हीरा लगाया गया है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. वैसे हमने ऑर्डर पर ही से बनाया है लेकिन कुछ विशेष हम बनाकर भी रखते हैं कि कोई कस्टमर आता है तो उसे उपलब्ध करा सकें.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त