दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राकेश टिकैत बोले- देश बचाने के लिए सरहद पर टैंक, खेत में ट्रैक्टर और युवाओं के हाथ में ट्विटर जरूरी - किसान नेता राकेश टिकैत

किसान आंदोलन सात महीने बाद भी कमजोर नहीं पड़ा है. आंदोलन में जान फूंकने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है कि 'देश को लुटेरों से बचाने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं. सरहद पर टैंक, खेत में ट्रैक्टर, युवाओं के हाथ में ट्विटर.'

rakesh
rakesh

By

Published : Jun 21, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली :कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन को सात महीने पूरे होने जा रहे हैं. किसान नेता कई बार साफ कर चुके हैं कि जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी तब तक किसानों की गांव को वापसी भी नहीं होगी.

किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायदे कर रहे हैं. किसान नेता युवाओं से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आंदोलन को डिजिटली मजबूत करने की लगातार अपील करते आ रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है-

ट्वीट.

"देश को लुटेरों से बचाने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं. सरहद पर टैंक, खेत में ट्रैक्टर, युवाओं के हाथ में ट्विटर."

किसान नेता आंदोलन के शुरुआती दौर में कह चुके हैं किसान सरकार से कृषि कानूनों में संशोधन नहीं चाहता, बल्कि कृषि कानूनों की वापसी चाहता है और जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details