चूरू :संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चूरू के सरदारशहर में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. महापंचायत में राकेश टिकैत के साथ कांग्रेस के नेता और विधायक भी मंच पर मौजूद रहे. टिकैत ने बिना नाम लिए किसानों से कहा कि लुटेरों के सरदार को दिल्ली से बाहर करो. राकेश टिकैत ने एक और नारा दिया कि हल चलाने वाला हाथ नहीं जोड़ेगा.
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को सरदारशहर के राजीव गांधी खेल मैदान में किसान महापंचायत को संबोधित किया. टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के शाहजापुर बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन अभी लंबा चलेगा. उन्होंने लुटेरों के सरदार को दिल्ली से बाहर करने की अपील की. टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार को अंबानी अडानी की सरकार बताया. राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली में बैठा सरदार लुटेरों का अंतिम बादशाह है, उसे दिल्ली से बाहर करना ही होगा.