भरतपुर :राजस्थान के दौसा में किसान पंचायत में भाग लेने से पहले किसान नेता राकेश टिकैत भरतपुर पहुंचे.
यहां उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन लंबा चलेगा और आंदोलन स्थल पर गर्मी से बचने के लिए कूलर लगाए गए हैं. यदि सरकार आंदोलन स्थल पर बिजली काट देगी तो सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि वहां किसानों के खेतों से 16 राज्यों की बिजली लाइन गुजरती है और किसान इन लाइनों को भी काट देंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि अनेकों राज्यों में पंचायत कर किसानों की मांगों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों की लड़ाई में वह हमारे साथ आएं और यदि जनता जागरूक नहीं हो पाई तो यह सरकार देश की जमीन को बेच देगी. जिसके बाद भुखमरी और बेरोजगारी का आलम व्याप्त हो जाएगा. इसलिए आज किसान और युवा एकजुट हो रहा है.