दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंचायत की इजाजत नहीं, तो दूसरे तरीके से जनता तक पहुंचाएंगे आवाज : टिकैत - किसान नेता राकेश टिकैत

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम कर रखा था जो, रविवार सुबह 8 बजे खोल दिया जाएगा. यहां पर बड़ी तादाद में किसान नेता रुके हुए हैं. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

rakesh-tikait
rakesh-tikait

By

Published : Apr 11, 2021, 7:32 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मोर्चा के आह्वान पर शनिवार सुबह 8 से कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेस-वे को जाम किया गया था. जिसे आज सुबह आठ बजे इसे खोल दिया जाएगा. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पंचायत अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर जनता को समस्याओं से अवगत कराएंगे.

जुटे हैं सभी किसान नेता

किसान नेताओं के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे एक्सप्रेस-वे खोल दिया जाएगा. एक्सप्रेस-वे में किसानों ने रात गुजारने के लिए टेंट लगाया था. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत, किसान नेता जगतार बाजवा आदि एक्सप्रेस-वे पर मौजूद थें.

जारी रहेगा आंदोलन
ईटीवी भारत से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. देशभर में किसान महापंचायत भी होती रहेंगी. किसान कोरोना प्रोटोकोल का पालन करेंगे. सरकार अगर किसानों को पंचायत करने की अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधेंगे और शहर-शहर घूमकर जनता को समस्या बताएंगे. पूरे देश में इसी तरह किसान, अपनी बात आम जनता तक पहुंचाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details