दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SKM Centre Talk : राकेश टिकैत बोले- किसान मोर्चा वार्ता को तैयार, नहीं मिला निमंत्रण

संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक में सरकार के साथ बात करने के लिए पांच नेताओं की समिति बनाई गई है. किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने कहा कि जो समिति संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में गठित की गई है, वह हर मुद्दे पर सरकार से बात करेगी. लेकिन अभी तक सरकार से कोई निमंत्रण नहीं आया है.

rakesh-tikait
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Dec 5, 2021, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक में सरकार से बातचीत के लिए पांच लोगों की समिति गठित होने के बाद किसान अब इंतजार कर रहे हैं कि सरकार से बातचीत का कोई निमंत्रण आए. किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait)) ने रविवार को कहा कि अभी तक सरकार से कोई निमंत्रण नहीं आया है. वहीं जब उनसे इस आंदोलन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आंदोलन खत्म होने की बात हमसे बार-बार न पूछी जाए. क्योंकि आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है.

राकेश टिकैत का बयान

किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने कहा कि जो समिति संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक में गठित की गई है, वह हर मुद्दे पर सरकार से बात करेगी. इसमें एमएसपी (MSP) ही नहीं,बल्कि सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. किसानों के सभी मुद्दे समिति द्वारा सरकार के सामने रखे जाएंगे. बात रखने के लिए वार्ता होना जरूरी है. किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर (Rakesh Tikait Ghazipur Border) पर ही मौजूद है. उन्होंने कहा कि सरकार से अभी तक कोई निमंत्रण नहीं आया है. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन और बातचीत संबंधी रणनीति पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :SKM ने MSP पर सरकार से बातचीत के लिए बनाई पांच सदस्यीय समिति

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को कोई भी बात करनी है तो किसानों की उस समिति से सरकार बात कर सकती है, जिसमें पांच सदस्य हैं. उन्होंने सभी मुद्दे भी दोबारा गिनाए. उन्होंने कहा एमएसपी के अलावा शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा (Compensation to families of martyr farmers) दिल्ली में ट्रैक्टरों की एंट्री, लखीमपुर खीरी हादसे में संबंधित मंत्री की बर्खास्तगी और मुकदमे वापसी जैसे मुद्दे मांग में शामिल है.

ये भी पढ़ें :मुंबई महापंचायत : भाजपा को हराने का आह्वान, क्या चुनावी मैदान में भी उतरेंगे किसान संगठन ?

राकेश टिकैत से पूछा गया कि आंदोलन कब तक चलेगा तो उनका कहना है कि बार-बार एक ही सवाल क्यों पूछा जा रहा है. हम पहले ही कह चुके हैं कि आंदोलन अभी खत्म होने वाला नहीं है. सरकार हमें निमंत्रण भेजेगी और बातचीत सफल होगी तभी आंदोलन खत्म होगा. अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिलने से यह कह पाना मुश्किल है कि बातचीत कब होगी और कब समाधान निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details