नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है जिसके बाद अब रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.
वहीं, दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कृषि कानूनों की वापसी पर बीते चार महीने से चल रहा किसान आंदोलन जारी है. कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार के सख्त फैसलों के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान आंदोलन को शाहीन बाग नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश में भी लॉकडाउन लग जाएगा तब भी आंदोलन खत्म नहीं होगा और किसान धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे.