नई दिल्ली:देशभर में किसान 31 जनवरी को विरोध दिवस मनाएंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इसकी घोषणा की है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार फसलों पर एमएसपी पर गारंटी पर किए गए अपने वादे को पूरा करे, जिसका वादा किसानों के साथ दिल्ली में किया गया था.
31 जनवरी को देशभर में किसान मनाएंगे 'विरोध दिवस' : राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान 31 जनवरी यानी सोमवार को देशभर में विरोध दिवस मनाएंगे. टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए, जिसका वादा सरकार ने दिल्ली में किसानों के साथ की थीं.
पढ़ेंः Goa Assembly Election 2022: एक दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे अमित शाह
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान 31 जनवरी यानी सोमवार को देशभर में विरोध दिवस मनाएंगे. टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए, जोकि उसने दिल्ली में किसानों के साथ की थीं. दिल्ली में किसानों के साथ केंद्र सरकार ने एमएसपी पर गारंटी का कानून बनाने का वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए. साथ ही दिल्ली में आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामलों को भी वापस लेना चाहिए.