नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके साथ ही खरीफ मौसम (Kharif season) की अन्य फसलों के एमएसपी (MSP) भी बढ़ाए गए हैं.
भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा भारत सरकार ने फसलों का समर्थन मूल्य घोषित किया है. कुछ फसलों जैसे मक्का में केवल 20 रुपये की वृद्धि की गई है, जो समर्थन मूल्य का सबसे बड़ा मजाक है. जिन फसलों में ज्यादा वृद्धि की गई है, वह भी महंगाई को कवर नहीं करती है. जैसे दालों की अगर बात करे तो जब किसान को समर्थन मूल्य मिलता ही नहीं, तो घोषित करने से क्या मतलब निकलता है. किसानों की फसलों की मंडी में लूट होती है.