नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान चला रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां बेरोजगार दिवस के रूप में इस दिन को मना रही हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें भी किसानों के लिए पीएम मोदी से रिटर्न गिफ्ट की कोई उम्मीद नहीं है.
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि किसान का इलाज देश के संसद में होगा. किसान संसद जाएगा और प्रदर्शन करेगा. किसान नेता राकेश टिकैत संसद जाने को लेकर तमाम बयान तो देते रहे हैं. लेकिन इस बीच आज शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने संसद भवन तक मार्च कर कृषि कानूनों के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा संसद तक हम नहीं गए तो क्या हुआ कोई न कोई तो कृषि कानूनों के विरोध में संसद तक गया. हालांकि राकेश टिकैत ने कहा कि किसान भी संसद जरूर जाएगा. लेकिन जब उनसे तारीख पूछी गई तो टिकैत से कोई ठोस जवाब नही मिला. उन्होंने कहा बता देंगे जब जाएगे.