शामली : किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव लड़ने का न्योता दिया था. जिस पर टिकैत ने साफ कर दिया कि उन्हें कोई चुनाव नहीं लड़ना है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने के फैसले का स्वागत किया है.
शामली में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि उन्हें कोई चुनाव नहीं लड़ना है. टिकैत ने कहा कि वे प्रदेश में महंगी बिजली और गन्ना भुगतान के मुद्दों पर सरकार का विरोध करेंगे. उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है.
सरकार मिलों की गारंटर, फिर भी नहीं भुगतान
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि वे किसान आंदोलन में सहयोग करने वाले लोगों को धन्यवाद देने के लिए आए हैं. भविष्य के आंदोलनों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के रेट सबसे ज्यादा हैं. गन्ने का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. एमएसपी पर फसलों की खरीद नही हो रही है. ये कुछ बड़े सवाल हैं, इन पर हम सरकार से बातचीत करेंगे. टिकैत ने कहा कि हम यह बात भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन समझौतों पर हमारा भारत सरकार से फैसला हुआ है, स्टेट गर्वमेंट उन सभी को लागू करने का काम करे. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार समय से गन्ने का भुगतान नहीं दे रही है. शायद सरकार इसमें भी आंदोलन करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार मिलों की जिम्मेदार होती है, इसलिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि मिलों पर दबाव बनाकर भुगतान करवाएं.
अजय कुमार टेनी को मंत्री किसने बनाया?