नई दिल्ली : करनाल के पास प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पुलिस की लाठीचार्ज को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने रोष व्यक्त किया है. उन्होंने केंद्र सरकार को सीधे तौर पर सरकारी तालिबान कहा है.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में अब सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है. देश में सरकारी तालिबानों के कमांडर मौजूद है. इन कमांडरों की पहचान करनी होगी. जिन्होंने आदेश दिया सर फोड़ने का वहीं कमांडर है.