नई दिल्ली/गाजियाबाद : संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukta kisan morcha) की बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (farmers leader rakesh tikait) गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पत्र आया है. उस पर हमारे कुछ मुद्दे हैं, जिन पर हम कल यानी बुधवार को सरकार को पत्र लिखेंगे (rakesh tikait reaction on government letter).
किसान नेता टिकैत (farmers leader rakesh tikait) ने कहा कि हमने सरकार के लेटर को रिसीव कर लिया है. उसे हम कल देखेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. उस लेटर में क्या लिखा है, इस पर उन्होंने बताया कि उसमें सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया है कि वो सभी मांगें मान रहे हैं, लेकिन किसान आंदोलन खत्म कर दें.
राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार से पूछते हैं कि हमें पहले ये बताए कि यहां किसानों को एक साल से क्यों बैठा रखा था. सरकार ने अभी स्थिति क्लियर नहीं की है. सरकार की ओर से आए पत्र में कोई बात स्पष्ट नहीं है. सरकार की ओर से आए प्रस्ताव पर कल यानी बुधवार को दोपहर दो बजे चर्चा की जाएगी और चिट्ठी का जवाब दिया जाएगा. जो हमारे एतराज हैं, हम उन पर सरकार से स्पष्ट पूछेंगे.