मुजफ्फरनगर :लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा दिए गए बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्र एक साल से जेल में बंद है. इसलिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र गुस्से में हैं, गुस्से में आदमी कुछ भी बोलता है. उन्होंने कहा कि जिसका बेटा जेल में बंद हो, तो गुस्सा आएगा ही. राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री अजय मिश्र के घर में भी लड़ाई हो रही है.
मंत्री के इन्हीं उल्टे-सीधे बयानों से उनका लड़का जेल में बंद है. राकेश ने कहा कि अभी 50 हजार किसान 3 दिन से लखीमपुर में रहे उसमें अजय टेनी नाम प्रमुखता से उछला. केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्र 120B का मुलजिम है. केंद्रीय मंत्री के जो भाव हैं, वह उनकी जुबान से निकलते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अजय मिश्र टेनी के बयानों पर हमारा कोई स्टैंड नहीं है, अगर इस तरह के बयानों पर हम स्टैंड लेने लगे तो हम तो रोज सड़कों पर ही रहेंगे. हमारा अपना अलग स्टैंड है, हम उन्हीं की जमीन पर 50 हजार आदमियों के साथ 3 दिन तक रहे और शांतिपूर्ण तरीके से रहे हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टेनी वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' बताते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि टेनी वीडियो में कहते हैं, 'मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. दो कौड़ी का आदमी है, हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा. दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता.