नई दिल्ली/गाजियाबाद :कैबिनेट मीटिंग में तीनों कृषि बिल वापसी को मंजूरी (return farms laws) मिलने की खबर आते ही राकेश टिकैत ने कहा कि यह सही है कि सरकार ने हमारी बात सुन ली है, लेकिन आंदोलन अभी जारी रहेगा. एमएसपी पर मांग पूरी होनी बाकी है. इसके अलावा कुछ अन्य मांग भी पूरी होनी बाकी है.
राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी बड़ी मांग कृषि कानून वापसी की थी, जो सरकार ने पूरी कर दी है. इसके अलावा अन्य मांगों पर भी सरकार ने हमारी बात सुनी है, लेकिन हम चाहते हैं कि एमएसपी पर कानून (law on msp) बने और मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा मिले. इसके अलावा किसानों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, वे वापस लिए जाएं.
कल हैदराबाद पहुंच रहे हैं राकेश टिकैत साथ ही उन्होंने कहा कि ये आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा. 27 नवंबर को हमारी बैठक है, जिसके बाद हम आगे क्या करेंगे, इस पर निर्णय लेंगे. मोदी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी. किसानों की जीत तब होगी, जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत आज गाजियाबाद में सदरपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ किसानों से मुआवजे के मसले पर चल रही समस्याओं पर उनकी बात सुनी. उन्हें आश्वस्त किया कि सभी किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार से बात की जाएगी. गुरुवार को राकेश टिकैत हैदराबाद में होंगे. आज शाम को वह हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. हैदराबाद में श्रमिकों और मजदूरों के साथ वार्ता करके उनकी समस्याएं सुनेंगे.
पढ़ें :#FirstPunch: क्या राकेश टिकैत में किसान देशव्यापी बड़ी भूमिका देख रहा है ?