दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : सुरपगला में किसानों से संवाद करेंगे टिकैत , गाजीपुर बॉर्डर पर होगी महापंचायत - सुरपगला में किसानों से टिकैत का संवाद

किसान नेता राकेश टिकैत रविवार की सुबह आबूरोड पहुंचे. जहां कांग्रेस और किसान नेताओं ने उनका स्वागत किया. उनका आबूरोड के सुरपगला में किसानों से संवाद का कार्यक्रम है. वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुए हमले के बाद आंदोलन की गति तेज करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई गई है.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

By

Published : Apr 4, 2021, 10:28 AM IST

आबूरोड/नई दिल्ली/गाजियाबाद. किसान आंदोलन से जुड़े हुए किसान नेता राकेश टिकैत रविवार की सुबह आबूरोड पहुंचे, जहां पर कांग्रेस और किसान नेताओं ने स्वागत किया. आबूरोड पहुंचने के बाद एक होटल में रुके, वहां से वह कुछ देर बाद गुजरात रवाना होंगे. वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को अलवर में हुए हमले के बाद आंदोलन की गति तेज करने के लिए आज गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई गई है.

किसान नेता राकेश टिकैत दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं. इसी को लेकर रविवार सुबह किसान नेता राकेश टिकैत आबूरोड पहुंचे, जहां पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं इसके बाद एक होटल पहुंचे. उनका आबूरोड के सुरपगला में किसानों से संवाद का कार्यक्रम है. जिसके बाद वे गुजरात के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें-चुनाव आयोग ने भाजपा नेता को दी राहत, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन

टिकैत के दौरे को लेकर गुजरात के छापरी बॉर्डर में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. गुजरात के अंबाजी में राकेश टिकैत के मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है. उसके बाद पालनपुर में किसानों के संवाद का भी कार्यक्रम है. आबूरोड पहुंचने पर टिकैत ने कहा कि कि अगर गुजरात सरकार उन्हें रोकती है तो मौके पर देखेंगे कि उन्हें क्या करना है.

गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत आज

वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुए हमले के बाद आंदोलन की गति तेज करने के लिए आज गाजीपुर बॉर्डर पर बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान रवाना हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-IIT जोधपुर में कोरोना के 14 नए मामले, 4 साल की बच्ची भी संक्रमित

भकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी रविवार को यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत में कई खापों के चौधरियों के साथ पहुंचेंगे. इसके साथ ही हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं जहां महापंचायत के दौरान आगे के आंदोलन की रणनीति भी बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details