कुरुक्षेत्र: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण (Bharat Jodo Yatra Second phase in Haryana) में यात्रा कुरुक्षेत्र में चल रही है. यात्रा सोमवार सुबह खानपुर कोलियां से शुरू हुई. जिसके बाद दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर (Rahul Gandhi in Kurukshetra Bharat Jodo Yatra) त्योडा में सरदार जी ढाबा पर टी-ब्रेक के लिए भी यात्रा रुकी. यहां करीब 40 मिनट तक राहुल गांधी ने चाय-नाश्ता के साथ महिलाओं से भी चर्चा की.
इसके बाद शाहबाद के रेस्ट हाउस में मॉर्निंग ब्रैक के बाद राहुल गांधी ने किसान नेताओं से चर्चा की. राहुल के साथ करीब 1 घंटा किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह, योगेन्द्र यादव के अलावा पंजाब के भी किसान नेता भी मौजूद रहे. दिल्ली बॉर्डर पर एक साल चले किसान आंदोलन को लेकर भी बात की गई. राहुल ने जानने की कोशिश की आखिर एक साल इतना बड़ा आंदोलन कैसे चला.
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आज कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमण्डल में राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज राहुल गांधी से मिलने आये हैं और कांग्रेस शासित प्रदेशों में किसानों की मांगों के बारे में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सेब के किसानों की समस्या, छत्तीसगढ़ में सीमेंट प्लांट का मामला ऐसे कई मुद्दे होंगे जिन पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें बुलाया गया है तभी वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में कई जगह कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस के दिग्गज नेता से मिलने में क्या गुरेज है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र में इसे शामिल करें. उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी अन्य चुनावी बात पर चर्चा नहीं हुई. भाकियू गैर राजनीतिक संगठन है और हम राजनीति में सीधी भागीदारी नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के किसान जो कहते हैं वह करते हैं. टिकैट के मुताबिक कांग्रेस शासित प्रदेशों में किसानों की मांगों के बारे में चर्चा हुई है.