चंडीगढ़ : हरियाणा के हिसार में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर फसल को कुर्बान करने की जरूरत पड़ी तो वो भी करना पड़ेगा. वहीं महापंचायत को संबोधित करने के बाद राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बंगाल चुनाव को लेकर उनका कोई प्लान नहीं है और ना ही चुनाव से कोई लेना देना है, पूरे देश में जनता तंग है इसलिए हम जनता का जगाने का काम करेंगे.
राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल चुनाव में समर्थन या विरोध को लेकर कहा कि पूरे देश में किसानों को दिक्कत है. राजस्थान में भी, पश्चिम बंगाल में भी, हरियाणा में भी, आंदोलन के लिए आने वाले समय में हम कर्नाटक भी जा रहे हैं और 20 फरवरी को महाराष्ट्र में भी जा रहे हैं. हम पूरे देश में आंदोलन के प्रचार के लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत