दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राकेश झुनझुनवाला की नई उड़ान, शुरू करेंगे सस्ते किराये वाली नई एयरलाइन - सस्ते किराये वाली नई एयरलाइन

ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अपने नए प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वह एक नई एयरलाइन कंपनी शुरू करना चाहते हैं. उनका मानना है कि इस एयरलाइन के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई यात्रा कर पाएंगे.

राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला

By

Published : Jul 28, 2021, 10:00 PM IST

मुंबई :अरबपति राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) जल्द ही अपने निवेश के जरिए एक नई उड़ान भरने वाले हैं. ब्लूमबर्ग टीवी (Bloomberg Television) को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपने नए प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अगले चार साल में 70 एयरक्राफ्ट की एयरलाइन बनाने की योजना है.

राकेश झुनझुनवाला के मुताबिक, अल्ट्रा-लो कॉस्ट एयरलाइन (ultra-low cost airline) को अकासा एयर (Akasa Air) कहा जाएगा. इस एयरलाइन टीम में अमेरिका के डेल्टा एयर (Delta Air) के एक पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी भी शामिल हैं. ये टीम ऐसे विमानों को देख रही है, जिसमें 180 यात्रियों की सीट (carry 180 passengers) हो.

पढ़ें-Tokyo Olympics 2020 Day 7: सातवें दिन ऐसा है भारत का शेड्यूल, जानिए कब और कितने बजे से होंगे मुकाबले

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, वे इस एयरलाइन में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे और उसके लिए इसमें 260 करोड़ रुपये ($ 35 मिलियन) का निवेश करेंगे. इस एयरलाइन में 70 विमान रखने की योजना है. हर विमान में 180 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी. राकेश झुनझुनवाला को अगले 15 दिन में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (no objection certificate -NoC) मिलने की उम्मीद है.

झुनझुनवाला के मुताबिक, इस एयरलाइन की स्थापना के बाद देश के अधिक से अधिक लोग हवाई यात्रा कर सकेंगे. राकेश झुनझुनवाला को भारत के 'वारेन बफेट' के रूप में भी जाना जाता है. भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला के इस फैसले को काफी बोल्ड माना जा रहा है, क्योंकि भारत में सस्ते किराये के कंपीटिशन में कई एयरलाइंस बंद हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details