दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राकेश अस्थाना बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर - IPS अधिकारी राकेश अस्थाना

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया गया है. इस बाबत गृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हो गया है.

राकेश अस्थाना
राकेश अस्थाना

By

Published : Jul 27, 2021, 11:32 PM IST

नई दिल्ली :गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया. इस बाबत गृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हो गया है.

गृह मंत्रालय (एमएचए) के आदेश के अनुसार, फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत अस्थाना तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे.

अस्थाना की नियुक्ति 31 जुलाई को उनके सेवानिवृत्त होने से कुछ दिन पहले हुई है. उनका कार्यकाल एक साल का होगा.

ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जब एजीएमयूटी कैडर के बाहर एक आईपीएस अधिकारी को दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया हो.

यह भी पढ़ें-अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन भारत पहुंचे, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर रहेगा फोकस

आमतौर पर, अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर से संबंधित किसी अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाता है.

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक के रूप में कार्य किया था.

सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के साथ उनका विवाद चर्चा में रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details