नई दिल्ली : लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान उच्च सदन में 'अशोभनीय आचरण' को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए राज्य सभा के 12 सांसदों के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को संसद परिसर में धरना (Opposition dharna in Parliament premises) दिया.
निलंबन के बाद से रोजाना प्रदर्शन कर रहे 12 निलंबित विपक्षी सांसदों ने आज भी संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. चौधरी, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत और कई अन्य विपक्षी सांसद उनके समर्थन के लिए पहुंचे. सांसदों ने निलंबन रद्द करने की मांग (demand to revoke suspension) के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
निलंबित राज्य सभा सदस्य अपने खिलाफ की गई इस कार्रवाई के विरोध में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक निलंबन रद्द नहीं होगा, तब तक वे संसद की कार्यवाही के दौरान सुबह से शाम तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे.
आप सांसद संजय सिंह ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि निलंबित सांसद देश की लोगों की आवाज उठा रहे थे, इसलिए वह उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह निलंबित सांसदो के साथ धरना देंगे.
वहीं कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि यह उचित नहीं है कि पिछले सत्र के लिए सांसदों को इस सत्र में निलंबित किया है. यह नियमों के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि यह भारतीय इतिहास में पहला मौका है, जब पिछले सत्र के लिए किसी सांसद को दंडित किया गया हो.