नई दिल्ली :संसद में हंगामे का दौर थमता नहीं दिख रहा है. सरकार के रवैये का विरोध कर रहे सांसद राज्य सभा और लोक सभा के वेल में घुस कर कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करते रहे. दोपहर 3.30 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद उपसभापति हरिवंश ने कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा शुरू कराई. चर्चा के बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने संक्षिप्त जवाब दिया. इसके बाद विधेयक को वापस ले लिया गया.
इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े संशोधन विधेयक पेश किया. उच्च सदन में सेंट्रल यूनिवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल, 2021 पर चर्चा की गई. संक्षिप्त चर्चा के बाद विधेयक को राज्य सभा से पारित कर दिया गया. बता दें कि लोक सभा से यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है.
इसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.