दिल्ली

delhi

राज्यसभा में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी विधेयक 2019 पारित

By

Published : Mar 15, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 7:36 PM IST

राज्यसभा में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी विधेयक 2019 पारित हो गया है. कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे सदन के पटल पर रखा था. बता दें कि यह विधेयक फरवरी 2019 से संसद में लंबित था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

नरेंद्र सिंह तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर

नई दिल्ली :राज्यसभा ने सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2019 को पारित कर दिया. कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे सदन के पटल पर रखा था. विधेयक में हरियाणा के कुंडली में दो खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान और तमिलनाडु में तंजावुर को राष्ट्रीय संस्थान घोषित किया गया है.

उच्च सदन में एक बहस के दौरान देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के बारे में बात करते हुए, तोमर ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण दुनिया भर में हमारी उपज को मान्यता दे सकते हैं और विशाल रोजगार पैदा कर सकते हैं.

पहले सभी दलों के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी राज्यों में ऐसे संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश

यह विधेयक फरवरी 2019 से संसद में लंबित था.

Last Updated : Mar 15, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details