नई दिल्ली :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद फौजिया खान ने भारत चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद एक ट्वीट में लिखा है कि 56 इंच के सीने पर चीनी चढ़े बैठे हैं. फौजिया ने कहा कि सेना के लिए जिस तरीके के उपकरण, राशन और अन्य सुविधाएं चाहिए, वैसी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कैग ने चार साल पहले इस मामले में जांच की अनुशंसा की थी.
स्वामी का ट्वीट
बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 28 जनवरी को एक ट्वीट कर पीएम मोदी के नाम के साथ लिखा था, वे (नरेंद्र मोदी) इस बात से अनभिज्ञ हैं कि चीनी सेना 56 इंच के सीने पर चढ़ी बैठी है, और वे लगातार यह कह रहे हैं कि 'कोई आया नहीं..'
सोशल जस्टिस कहां ?
उन्होंने कहा कि सोशलिज्म की जो बातें की जाती हैं, जब पब्लिक सेक्टर यूनिट्स का निजीकरण किया जा रहा है. फौजिया खान ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के लिए आवंटित की जाने वाली राशि में कटौती की गई है, जो निराशाजनक है. गरीब अगर प्राथमिकता में नहीं है तो सोशल जस्टिस कहां है ?