नई दिल्लीः आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट विवाद पर हो रहे प्रदर्शन एवं बिहार बंद (RRB NTPC Students Bihar Bandh) पर बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक जो भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वे राजनीतिक दल से जुड़े हुए लोग हैं. असली छात्र रेल मंत्री के आश्वासन के बाद अपने घर को लौट गए हैं. जानकारी दें कि बिहार में आज छात्रों ने बिहार बंद का आह्वान किया था. बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.
इस संबंध में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा, 'आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट विवाद पर राजनीति हो रही है. जो भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वे राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग हैं. इस मामले पर राजद, कांग्रेस समेत विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं. छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जो पढ़ने वाले छात्र हैं, वे इन दलों की बातों में नहीं आएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मेरी मुलाकात हुई है. छात्रों की प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है. रेलवे अब ग्रुप D की 2 की जगह 1 परीक्षा लेगा. एनटीपीसी के परिणाम एक उम्मीदवार-यूनिक रिजल्ट फॉर्मूला पर लागू होगा. एनटीपीसी की परीक्षा के साढ़े तीन लाख अतिरिक्त परिणाम वन कैंडिडेट-यूनिक रिजल्ट के आधार पर घोषित किए जाएंगे. जो समिति बनी है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद इन मांगों को क्रियान्वित किया जाएगा.'