रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून (Mansoon in Chhattishgarh) के बदरा जमकर बरस रहे हैं. यहां कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. अब भला बारिश हो और भुट्टा खाने का मन न हो, ये भला कैसे हो सकता है. ऐसे में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) का मन भी आखिर मचल ही गया. सुहाने मौसम में ये राज्यसभा सांसद भी खुद को मक्का खाने से नहीं रोक पाईं. दुर्ग-रायपुर हाईवे (Durg-Raipur Highway) पर कुछ महिलाओं को भुट्टा बेचता देख वे रुकीं और उनके साथ इसे भूनना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी.
बारिश के मौसम (Rainy Weather) का लुत्फ उठाने लोग बाहर निकलते हैं. इस दौरान नजारा बेहद खुशगवार होता है और प्रकृति पर जैसे नया निखार आ जाता है. बारिश के मौसम में सड़क के किनारे लगने वाले चाय और भुट्टे को देख लोगों का मन ललचा जाता है.
सांसद सरोज पांडेय अक्सर लोगों के बीच अचानक पहुंच जाती हैं. ऐसे ही वह भुट्टे के ठेले के पास भी पहुंच गई थी. सरोज पांडेय ने पहले तो उन महिलाओं के साथ भुट्टा सेंका फिर जमकर उसका लुत्फ उठाया. सांसद ने इस दौरान अपना एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि बरसात का मौसम और भूनते हुए भुट्टे की भीनी सी खुशबू का कोई जवाब नहीं है. आज दुर्ग-रायपुर हाईवे पर बहनों के साथ मक्के का आनंद लिया. इस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए जो किया है, वो ऐतिहासिक है, उन खुशियों की झलक देखिए.
पढ़ें :केंद्रीय मंत्री तोमर और सीएम बघेल ने किया इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का शुभारंभ