रायपुर:पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद रायपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
छत्तीसगढ़ के लोगों की तारीफ: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता सरलता, सहजता, सादगी और ईमानदारी से मैं काफी प्रभावित हूं. प्रदेश के कई बार दौरे के बाद ये निष्कर्ष निकाला है. यहां के लोगों की विनम्रता से छत्तीसगढ़ के निवासियों का आदर करता हूं.
अजीत जोगी को किया याद:रविशंकर ने कहा कि रायपुर ग्रामीण पर ध्यान देने के लिए आलाकमान ने भेजा है. प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखकर छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याद आती है. 2003 के चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता हमारे (तत्कालीन कांग्रेस नेता) के साथ है. मीडिया भी उनके खिलाफ लिखने में डरती थी. चुनाव हुआ तो रिजल्ट सबके सामने आया. भूपेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हाल अजीत जोगी का हुआ वहीं हाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का होगा.
भूपेश बघेल जी की भी भी फिटिंग, सेटिंग, कटिंग अजीत जोगी के ढर्रे पर चलती है. I AM THE MASTER OF ALL I SERVEY. जो प्रदेश है हमारे साथ है. सबकुछ मैं ही सही सोचता हूं. अजीत जोगी जी भी दिल्ली में अपनी पार्टी को फिट रखते थे. भूपेश बघेल ने ATM ही खोल रखा है - रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता
गौठान घोटाले पर प्रसाद का हमला: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गौठान के घपले ने चारा घोटाला की याद दिला दी. चारा घोटाले में लालू जी को 4 मामलों में सजा हो चुकी है. आगे भी होगा. प्रसाद ने भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की सरकार गोबर पर भी तस्करी कर रही है. कही तो कुछ छोड़ना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि खाना है तो सबको मिलजुल कर खाना चाहिए लेकिन यहां अकेले ही खाने का काम चल रहा है. भाजपा नेता ने कोयला घोटाले को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि दो कलेक्टर के साथ ही मंत्रालय के एक अधिकारी अभी भी जेल में है. कोयले को लेकर ऑक्शन सिस्टम बनाया गया था ताकि पारदर्शिता बनी रहे. लेकिन सरकार ने इस सिस्टम को ही बदल डाला.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सरकार के संरक्षण में छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन होने का दावा किया. उन्होंने भिलाई में गुरुवार को मंदिर में हुए तोड़फोड़ का उदाहरण दिया. इसके साथ ही सीएम के कैंडीक्रश खेलने को लेकर भी निशाना साधा. भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गेड़ी चढ़कर अपनी फोटो वायरल करते हैं, और कैंडी क्रश को अपना फेवरेट गेम बताते हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के राजधर्म वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सनातन का अपमान करना कौन सा राजधर्म है.