दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में पिछले तीन साल में बढ़ रहे कैंसर के मामले : केंद्र - rajyasabha monsoon session 2022

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट, 2020 पर बनी कैंसर रजिस्ट्री डेटा रिपोर्ट के अनुसार, देश में कैंसर के मामलों की अनुमानित संख्या बढ़ रही है. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को दी.

भारती प्रवीण पवार
भारती प्रवीण पवार

By

Published : Jul 20, 2022, 7:09 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले तीन वर्षों में देश भर में कैंसर के मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में कहा, "इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट, 2020 पर बनी कैंसर रजिस्ट्री डेटा रिपोर्ट के अनुसार, देश में कैंसर के मामलों की अनुमानित संख्या बढ़ रही है." 2018 में कैंसर के मामलों की अनुमानित घटनाएं 13,25,232 थी, इसके बाद 2019 में 13,58,415 और 2020 में 13,92,179 थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में विभिन्न जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों में आयु समायोजित घटना दर (AAR) में क्षेत्रवार भिन्नता भी देखी गई है. उत्तरी जोन में, दिल्ली (2012-2014) में प्रति 100,000 पुरुषों की जनसंख्या पर 112.3 क्रूड दर (CR) और 147.0 आयु समायोजित दर (AAR) दर्ज की गई.वहीं, महिलाओं में दिल्ली ने प्रति 100,000 जनसंख्या पर 119.6 क्रूड दर और 141.0 आयु समायोजित दर दर्ज की है.

दक्षिण जोन में बेंगलुरू ने प्रति 100,000 पुरुषों की जनसंख्या पर 96.8 क्रूड दर और 122.1 आयु समायोजित दर दर्ज की. इसी तरह, महिलाओं की प्रति 100,000 जनसंख्या पर 125.1 क्रूड दर और 146.8 आयु समायोजित दर दर्ज हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details