नई दिल्ली : राज्य सभा से कई सांसदों को निलंबित (rajya sabha members suspended) किया गया है. सांसदों को शीतकालीन सत्र (parliament winter session) की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उन पर संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्य सभा में अशोभनीय आचरण और सभापति के निर्देशों का उल्लंघन के आरोपों के अलावा संसदीय नियमों की अनदेखी का आरोप है.
निलंबित किए गए 12 राज्यसभा सांसदों में से एक शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि जिला अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में आरोपी का पक्ष भी सुना जाता है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को वकील भी उपलब्ध कराए जाते हैं, कभी-कभी सरकारी अधिकारियों को उनका पक्ष लेने के लिए भेजा जाता है, लेकिन संसद में निलंबन से पहले हमारा पक्ष नहीं सुना गया.
निलंबित सांसद की प्रतिक्रिया
बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने निलंबन के बाद कहा कि मेरे खिलाफ एकतरफा निर्णय लिया गया है. साजिश के तहत मुझे राज्यसभा से शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में वेल में गया था. अपनी बात रखी थी लेकिन कुछ गलत व्यवहार मैंने नहीं किया था.
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से मैं डरने वाला नहीं हूं. किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरता रहूंगा. संसद में किसानों के मुद्दे को उठाता रहूंगा. एमएसपी पर कानूनी गारंटी का निर्णय जब तक केंद्र सरकार नहीं लेगी तब तक मैं झुकने वाला नहीं हूं. तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ा. उसी के चलते सरकार अपना गुस्सा हम लोग पर उतार रही है.
राज्य सभा सांसद निलंबन (Rajya Sabha Suspension) प्रकरण में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सरकार का फैसला निराशाजनक है.
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi Rajya Sabha MP Suspension) के प्रस्ताव के बाद जिन सांसदों को निलंबित किया गया है इनमें कांग्रेस के छह सांसदों के नाम शामिल हैं. तृणमूल, शिवसेना और वाम दलों के दो-दो सांसदों को निलंबित किया गया है.
- सीपीएम सांसद इलामारम करीम (Elamaram Kareem)
- सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम (Binoy Viswam)
कांग्रेस के छह सांसदों का निलंबन (Congress MPs Suspension)
- फूलो देवी नेताम (Phulo Devi Netam)
- छाया वर्मा (Chhaya Verma)
- रिपुन बोरा (Ripun Bora)
- राजमणि पटेल (Rajamani Patel)
- सैयद नासिर हुसैन (Syed Nasir Hussain)
- अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) निलंबित सांसद (बाएं से) बिनॉय विश्वम (सीपीआई), इलामारम करीम (सीपीएम), अनिल देसाई (शिवसेना), अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस), सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस) और रिपुन बोरा (कांग्रेस) (फोटो- साभार- rajyasabha.nic.in)
तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों का निलंबन (TMC MPs Suspension)
- डोला सेन (Dola Sen)
- शांता छेत्री (Shanta Chhetri)
शिवसेना के दो सांसदों का निलंबन (Shiv Sena MPs Suspension)
- प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi)
- अनिल देसाई (Anil Desai) निलंबित सांसद (बाएं से) राजमणि पटेल (कांग्रेस), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना), शांता छेत्री (टीएमसी), डोला सेन (टीएमसी), फूलो देवी नेताम (कांग्रेस) और छाया वर्मा (कांग्रेस) (फोटो- साभार- rajyasabha.nic.in)