दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा सदस्य बंदा प्रकाश ने दिया इस्तीफा - तेलंगाना राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे प्रकाश

राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य डॉ बंदा प्रकाश (Dr Banda Prakash) ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

Rajya Sabha member Banda Prakash resigns
राज्यसभा सदस्य बंदा प्रकाश ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 5, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:43 PM IST

नई दिल्ली :राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य डॉ बंदा प्रकाश (Dr Banda Prakash) ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने बंदा प्रकाश का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

राज्यसभा के सभापति ने 4 दिसंबर से तेलंगाना राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रकाश का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राज्यसभा सचिवालय से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. प्रकाश ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि उन्हें राज्य की विधान सभा के लिए नामित किया जा रहा है.

जानिए कब राज्यसभा के लिए चुने गए व किन-किन समिति में सदस्य रहे बंदा प्रकाश

  • राज्यसभा के लिए चुने गए -अप्रैल 2018
  • सदस्य, श्रम, कपड़ा और कौशल विकास समिति के अलावा सदस्य, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति - जून 2018 - मई 2019 और
  • सितंबर 2019 के बाद
  • सदस्य, प्राचीन स्मारकों और पुरातत्व स्थलों और अवशेष (संशोधन) विधेयक, 2018 पर राज्य सभा की चयन समिति -जुलाई 2018 - फरवरी 2019
  • सदस्य, राज्य सभा के सदस्यों को कंप्यूटर के प्रावधान संबंधी समिति (पीसीएमआरएस) - दिसंबर 2018 - मई 2019
  • सदस्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण संबंधी समिति - जुलाई 2019 के बाद
  • सदस्य, सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019 पर राज्यसभा की चयन समिति - नवंबर 2019 - फरवरी 2020
  • सदस्य, राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम बोर्ड - दिसंबर 2019 के बाद
  • सदस्य, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बीबीनगर - मार्च 2020 के बाद
  • सदस्‍य, पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति- जुलाई 2020 - अप्रैल 2021
  • सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति - अप्रैल 2021 के बाद

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने लालसावता को मिजोरम इकाई का प्रमुख नियुक्त किया

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 6, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details