दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Parliament Winter Session : पहले हफ्ते Rajya Sabha का 52% समय बर्बाद - parliament winter session rajya sabha

पहले हफ्ते में राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के लिए तय समय का 52 प्रतिशत बर्बाद गया. कार्यवाही के लिए तय समय का सिर्फ 47.70 फीसदी ही इस्तेमाल हो पाया. बहाली समेत कई मांगों को लेकर विपक्ष लगातार संसद में हंगामा और नारेबाजी कर रहा है. विपक्षी सांसदों ने सांसदों के निलंबन को अलोकतांत्रिक और भेदभावपूर्ण बताया है.

Rajya Sabha etv bharat
Rajya Sabha etv bharat

By

Published : Dec 5, 2021, 5:38 PM IST

हैदराबाद : संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के पहले हफ्ते का आधे से ज्यादा समय बर्बाद हो गया. पहले हफ्ते में राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के लिए तय समय का 52 प्रतिशत बर्बाद गया. कार्यवाही के लिए तय समय का सिर्फ 47.70 फीसदी ही इस्तेमाल हो पाया. 12 सांसदों के निलंबन (Suspended MPs) और अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा था.

सांसदों का निलंबन वापस लेने से इनकार

हालांकि, बहाली समेत कई मांगों को लेकर विपक्ष लगातार संसद में हंगामा और नारेबाजी कर रहा है. विपक्षी सांसदों ने सांसदों के निलंबन को अलोकतांत्रिक और भेदभावपूर्ण बताया है. माना जा रहा है कि गुरुवार और शुक्रवार की तरह ही सोमवार को भी सदन सही और सामान्य तरीके से ही चल सके. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने इन सांसदों का निलंबन वापस लेने से इनकार कर दिया है.

शुक्रवार को राज्यसभा में कामकाज 100 फीसदी हुआ और इससे पहले गुरुवार को 95 फीसदी प्रोडक्टिविटी रही. पिछले सप्ताह के दौरान सदन की प्रोडक्टिविटी 47.70 प्रतिशत रही है. सदन गुरुवार को निर्धारित समय से 33 मिनट के लिए चला जिससे सप्ताह के लिए कुल उत्पादकता बढ़कर 49.70 प्रतिशत हो गई. सदन शुक्रवार को पूरे ढाई घंटे के निर्धारित समय के लिए गैर-सरकारी सदस्यों के लिए कार्यरत रहा.

मांगों को लेकर उग्र हैं विपक्षी सांसद

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने शुक्रवार को कुछ विपक्षी नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की. इन नेताओं ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की विपक्ष की मांग पर दोनों पक्षों से चर्चा करने का अनुरोध किया. विपक्षी सांसद निलंबन के मुद्दे पर लगातार सदन के भीतर और संसद परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने निलंबन के कदम को 'अलोकतांत्रिक' और 'चयनात्मक' बताया है. हालांकि, माफी नहीं मांगने की वजह से सभापति एम वेंकैया नायडू ने कार्रवाई को रद्द करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, निलंबित सदस्य पीछे हटने के मूड में नहीं हैं और सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ेंःParliament Winter Session 2021: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 6 दिसंबर तक स्थगित

पढ़ेंःशिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से निलंबन के बाद छोड़ी संसद टीवी की एंकरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details