दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 31 मार्च को मतदान

राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होंगे. संसद के उच्च सदन की जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें पंजाब की पांच, असम की दो, केरल की तीन तथा हिमाचल प्रदेश, नगालैंड व त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है.

rajya-sabha-biennial-elections
राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव

By

Published : Mar 7, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 8:47 PM IST

नई दिल्ली : देश के छह राज्यों में राज्यसभा की रिक्त होने जा रही 13 सीटों के लिए आगामी 31 मार्च को चुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी. असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा के आठ सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को और पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा होगा. इस कारण ये सीटें रिक्त हो रही हैं. जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और आनंद शर्मा भी शामिल हैं.

राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, 'पंजाब में रिक्त हो रही पांच सीटों में से तीन के लिए एक चुनाव होगा, जबकि दो सीटों के लिए अलग चुनाव होगा क्योंकि ये सीटें दो अलग-अलग द्विवार्षिक चक्र से संबंधित हैं.' राज्यसभा की इन सीटों के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना 14 मार्च को जारी होगी और मतदान 31 मार्च को होगा. स्थापित परिपाटी के तहत मतदान वाले दिन ही शाम पांच बजे से मतगणना होगी.

उच्च सदन में केरल से एंटनी, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस) एवं नरेश गुजराल (अकाली दल) का कार्यकाल पूरा हो रहा है. पंजाब से राज्यसभा चुनाव का फैसला गत 20 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा. विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना 10 मार्च को होगी. पंजाब से पांच सीटों के अलावा, केरल से राज्यसभा की तीन, असम से दो और हिमाचल प्रदेश, नगालैंड तथा त्रिपुरा से एक-एक सीटें रिक्त हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना बजट 2022-23: भाजपा के 3 MLA निलंबित, कांग्रेस का वॉकआउट

Last Updated : Mar 7, 2022, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details