रायपुर : हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha elections) है लेकिन छत्तीसगढ़ के रण से कांग्रेस हरियाणा में चुनाव जीतने की बाजी (Rajya Sabha elections in Haryana ) लगा रही है. हरियाणा का सियासी कुरुक्षेत्र रायपुर में सजा है. कांग्रेस ने अपने हरियाणा के 28 विधायकों को रायपुर के एक निजी होटल में ठहराया है. सीएम बघेल और कांग्रेस के नेता इन विधायकों की बाड़ेबंदी में लगे हुए हैं.
कांग्रेस को हरियाणा में क्रॉस वोटिंग का खतरा:हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग (Haryana Rajya Sabha elections Congress fears cross voting) की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रखा है. जहां इन विधायकों को संभालने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन विधायकों को संभालने में कामयाब होते हैं या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.लेकिन जिस तरह से इन विधायकों की खातिरदारी की व्यवस्था की गई है यह बताता है कि कांग्रेस हरियाणा (Congress making strategy in Chhattisgarh for Haryana Rajya Sabha elections) राज्य सभा सीट को लेकर किसी तरह का खतरा लेने के मूड में नहीं है.
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें, उम्मीदवार तीन: हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने यहां से अपने एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बीजेपी की तरफ से पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नामांकन किया है तो वहीं कांग्रेस की ओर अजय माकन ने पर्चा दाखिल किया है. लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यहां नामांकन कर राज्यसभा के रण को रोमांचक बना दिया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने रायपुर में डाला डेरा, तो छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्यों आया उबाल ?
बिगड़ सकता है अजय माकन का खेल:अब तक लग रहा था कि यहां से एक राज्यसभा सीट बीजेपी और एक कांग्रेस के खाते में जाएगी लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने के बाद अजय माकन का खेल बिगड़ सकता है. मौजूदा गणित के मुताबिक बीजेपी को एक सीट मिलनी तय है. अगर दूसरी सीट के लिए कोई नामांकन नहीं भरा जाता तो अजय माकन का भी राज्यसभा पहुंचना तय था. लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कार्तिकेय शर्मा के नामांकन के बाद अजय माकन पर खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
कार्तिकेय शर्मा को 10 विधायकों वाली जननायक जनता पार्टी का समर्थन:दरअसल कार्तिकेय शर्मा को 10 विधायकों वाली जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी का समर्थन है. निर्दलीय विधायकों का भी कार्तिकेय शर्मा को समर्थन मिल रहा है. इसके साथ ही कुछ अन्य विधायक भी कार्तिकेय शर्मा को वोट कर सकते हैं. बीजेपी ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है जिन्हें राज्यसभा पहुंचने के लिए 31 वोटों की जरूरत है. बीजेपी के 40 विधायक हैं, जिनमें से 31 वोट के सहारे कृष्ण पंवार का जीतना तय है. सीएम मनोहर लाल की मानें तो बाकी बचे 9 विधायक अपना वोट कार्तिकेय शर्मा (BJP will give support to Kartikeya Sharma) को देंगे.
ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, बघेल और सिंहदेव तोड़ेंगे ये चक्रव्यूह !
कांग्रेस के कुछ विधायक भी कर सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार को वोट:सूत्रों की मानें तो हो सकता है कांग्रेस के एक से दो विधायक भी कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में वोट करें. इनेलो विधायक अभय चौटाला भी कार्तिकेय शर्मा को वोट कर सकते हैं. ऐसे में जो समीकरण बन रहे हैं वो सीधे-सीधे कांग्रेस और अजय माकन का खेल बिगड़ने की ओर इशारा कर रहे हैं.
क्रॉस वोटिंग की संभावना के बाद हरियाणा के कांग्रेस विधायक लाए गए रायपुर:क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस पहले से ही अलर्ट मोड में आ गई है. यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने 28 विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा है, यह विधायक राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं. रायपुर के निजी होटल में रुके हरियाणा के इन विधायकों के खानपान से लेकर मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. खुद सीएम बघेल हरियाणा के विधायकों से बातचीत कर रहे हैं. हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को पर्यटन भी कराया जा रहा है. उन्हें मंदिर के भी दर्शन कराए जा रहे हैं. विधायकों की खातिरदारी की जा रही है कि वह कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को ही वोट करें.