रायपुर: राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव है. राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चार सीटों पर पेंच (Haryana Rajya Sabha elections) फंसा है. कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग का डर है. उम्मीदवार जोड़-तोड़ की राजनीति में जुटे हैं. हॉर्स ट्रेडिंग के डर से रिसॉर्ट पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है. विधायकों से मिलने के लिए हरियाणा (CM Baghel statement on Haryana Rajya Sabha elections) के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल रायपुर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:rajya sabha election 2022: हरियाणा के विधायक नहीं जाएंगे पार्टी लाइन से बाहर : राजीव शुक्ला
क्या कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि ''हमारे 30 विधायक अब तक रायपुर में हैं. हरियाणा कांग्रेस के विधायकों के साथ मुलाकात करेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे मेफेयर रिसॉर्ट रवाना हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे (Congress discussion in Raipur on Haryana Rajya Sabha elections) हैं. मेफेयर रिसॉर्ट में विधायकों की बैठक है. इस बैठक में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) में मतदान को लेकर रणनीति पर मंथन है.
रायपुर पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा राज्यसभा चुनाव पर सीएम बघेल का बयान
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की जीत का किया दावा : एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि उनकी पार्टी के ज्यादातर विधायक रायपुर में मौजूद है और उनकी पार्टी के उम्मीदवार ही चुनकर राज्यसभा में पहुंचेंगे. हुड्डा ने कहा कि "हमारे पास पूरा समर्थन है. रायपुर में अभी 29 विधायक है. विधायकों के साथ हम शिविर कर रहे हैं. हमारे एक विधायक की तबीयत ठीक नहीं और एक विधायक मेरे साथ आए हैं. इस तरह पार्टी के 31 विधायकों में से 30 विधायक रायपुर में है".
कुलदीप बिश्नोई की नहीं है नाराजगी: हुड्डा से जब हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी के विषय में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि" कोई नाराजगी नहीं है. कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात जल्द ही राहुल गांधी से होने वाली है. हुड्डा ने बताया कि आज शिविर में शामिल होने के बाद देर शाम वापस लौट जाएंगे".
ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, बघेल और सिंहदेव तोड़ेंगे ये चक्रव्यूह !
हरियाणा राज्यसभा चुनाव पर सीएम बघेल का बड़ा बयान: सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि '' मुझे पर्यवेक्षक बनाया गया है. सभी विधायक आ चुके हैं. हुड्डा भी आए हैं. उनसे चर्चा होनी है. एक सीट भाजपा के पास और एक कांग्रेस के पास थी. जबरदस्ती तीसरा कैंडिडेट खड़ा किया गया है. मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस सीट जीतेगी. अजय माकन जीतेंगे. ''