दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव : RJ में कांग्रेस, कर्नाटक-महाराष्ट्र में भाजपा जीती, हरियाणा में कांग्रेस के माकन हारे - Rajya Sabha election counting delay

राज्यसभा की 16 सीटों पर काफी गहमा-गहमी के बीच चुनाव हुए. कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की. राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार की जीत हुई है, जबकि भाजपा के एक उम्मीदवार जीते. कर्नाटक में एक सीट कांग्रेस को, जबकि तीन सीटें भाजपा ने जीती हैं. महाराष्ट्र में देर रात तक हुई काउंटिंग में भाजपा ने तीन सीटें जीतीं. हरियाणा में कांग्रेस के अजय माकन चुनाव हार गए.

Election commission
चुनाव आयोग

By

Published : Jun 10, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 6:29 AM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा की कुल 57 सीटें खाली हैं. इनमें से 41 सीटों पर नतीजे पहले ही आ चुके हैं. सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बाकी की 16 सीटों पर शुक्रवार को मतदान था. ये सीटें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हैं.

ये हैं चुनाव परिणाम - राजस्थान- कांग्रेस के तीन और भाजपा के एक उम्मीदवार की जीत हुई है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक जीत गए हैं. भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी चुनाव जीते. निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए.

कर्नाटक से भी चुनाव परिणाम आ गए हैं. यहां पर तीन सीटें भाजपा को, जबकि एक सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. भाजपा की ओर से देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जग्गेश और लेहर सिंह सिरोया ने चुनाव जीता. कांग्रेस के जयराम रमेश भी चुनाव जीत चुके हैं.

महाराष्ट्र में भाजपा ने तीन सीटे जीतीं : महाराष्ट्र में पहले काउंटिंग रोक दी गई थी, चुनाव आयोग ने यहां के वोटिंग का वीडियो मंगाया.. भाजपा ने इसकी शिकायत की थी. लेकिन बाद में देर रात काउंटिंग हुई और परिणाम आए.महाराष्ट्र की 6 सीटों में से बीजेपी ने 3 सीटें जीती हैं. शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने एक-एक सीट जीती.कर्नाटक में भी क्रॉस वोटिंग हुई.

हरियाणा में अजय माकन हारे :हरियाणा में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीते हैं. कांग्रेस के अजय माकन चुनाव हार गए हैं.

इससे पहले शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, डॉ जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल थे. शिकायत सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा कि हरियाणा में दो विधायकों ने चुनाव आचार संहिंता का उल्लंघन किया. उन्होंने वोटिंग के दौरान गोपनीयता भंग की है.

चुनाव आयोग से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

नकवी ने कहा कि शिकायत के बावजूद रिटर्निंग अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि हमने दोनों विधायकों के मतों को खारिज करने की मांग की है. भाजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने भी कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के मतों को रद्द करने की अपील की.

इसी तरह से हरियाणा से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय शर्मा की मांगों को रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि भाजपा ने हार की आशंका से परिणाम को लटकाने के लिए यह शिकायत की है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर यहां पर काउंटिंग रोक दी गई है. कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के बीच भी मतभेद हो गया है.

शिवसेना नेता ने गिनती में देरी पर चिंता जताई
चुनाव आयोग जाता कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

कहां पर कितने उम्मीदवारों ने वोट डाले --- राजस्थान में सभी 200 विधायकों ने वोटिंग की. महाराष्ट्र में 288 में से 285 विधायकों ने वोटिंग की. दो विधायक- नवाब मलिक और अनिल देशमुख को वोटिंग की इजाजत नहीं मिली, जबकि एक विधायक की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 90 में से 89 विधायकों ने वोटिंग की. एक निर्दलीय विधायक ने वोटिंग नहीं की. कर्नाटक में जेडीएस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. उनके कुल 32 विधायक हैं.

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने क्या कहा, जानें

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा

ये भी पढे़ं: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में घमासान, कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कांग्रेस के दो वोट रद्द करने की मांग

Last Updated : Jun 11, 2022, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details